GST 2.0 का फायदा गिनाने CM सड़कों पर: कारोबारियों-ग्राहकों से मुलाकात, दुर्गा पंडाल में मत्था टेका

रायपुर. नवरात्रि के अवसर पर लागू हुए GST 2.0 सुधारों के फायदे को जनता तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे। उन्होंने एमजी रोड स्थित शारदा चौक से गुरुनानक चौक तक पैदल भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात की। सीएम ने कारोबार की स्थिति जानी और जीएसटी दरों में कटौती के असर की जानकारी ली।

सीएम सबसे पहले जयस्तंभ चौक पहुंचे। वहां से शारदा चौक होते हुए उन्होंने दुर्गा पंडाल में माथा टेका। इसके बाद साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामग्री की दुकानों में जाकर खरीदारों से बातचीत की। दुकानों पर ‘बचत उत्सव’ का स्टीकर भी चिपकाया।

समता कॉलोनी की ऋचा ठाकुर ने बताया कि वे हॉस्टल संचालिका हैं और पांच एसी खरीदने आई थीं। पहले प्रति एसी 35 हजार में मिलता था, जबकि अब 30 हजार में मिल रहा है। इससे उन्हें एक बार में ही 25 हजार रुपए की बचत हुई।

व्यापारियों ने भी राहत की बात कही। एमएस ट्रेडर्स के मोहन नेभानी ने बताया कि हर सामान पर ग्राहकों को 1,000 से 2,000 रुपए तक की सीधी राहत मिल रही है। वहीं वंदना इस्पात के डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल ने कहा कि स्टील-कोयले पर सेस खत्म करने से लागत 600 रुपए प्रति टन घटेगी और कीमतें कम होंगी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोती लाल साहू समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और नागरिक मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में सीएम साय ने कहा कि नवरात्रि से लागू GST 2.0 से दैनिक उपयोग की चीजें सस्ती हुई हैं और सरकार “बचत उत्सव” मना रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *