सीएम साय ने जोरा मॉल का किया उद्धाटन, बोले एक ही छत के नीचे मिलेगी शॉपिंग-मनोरंजन की सुविधा

CM Sai inaugurated Zora Mall

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में बने जोरा मॉल का आज भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भगवान गणेश की पूजा कर सबके सुख-समृद्धि की कामना की और सर्व-सुविधायुक्त सिनेमा हॉल का भी शुभारंभ किया। सीएम साय ने कहा, कि

“जोरा मॉल रायपुर वासियों को एक ही जगह शॉपिंग, मनोरंजन और सेवाओं की सुविधा देगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक तरक्की भी होगी।”

उन्होंने बताया कि ये मॉल 12 साल की लंबी मेहनत के बाद अब पूरी तरह तैयार हुआ है। जोरा माॅल के उद्धाटन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, कि “ये छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मॉल है। पहले यह ‘ट्रेजर आईलैंड’ नाम से शुरू हुआ था, अब नए रूप में रायपुरवासियों के लिए शानदार गंतव्य बन चुका है।”

मॉल उद्धाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, मॉल संचालक विजय झावर और कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *