केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से सीएम साय की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर चर्चा

Chief Minister Vishnu Dev Sai, JP Nadda, Health Minister, Delhi Meeting, Healthcare Facilities, Medical Infrastructure, Chhattisgarh Health, Rural Healthcare, Government Collaboration,

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर व्यापक और सार्थक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य परियोजनाओं और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों से लैस करने की दिशा में काम चल रहा है।

सीएम ने यह भी बताया कि सरकार प्रदेश के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष पहल कर रही है। इसके तहत दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर अस्पताल, एंबुलेंस सेवाएं और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार प्रयासों की सराहना की और कहा कि केंद्र प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का मार्गदर्शन और सहयोग राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *