सीएम साय हुए चतुर्थ राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में शामिल, CRPF स्थापना दिवस पर वीर जवानों को किया नमन

CM Sayeed attended the fourth state level Hindu Rashtra convention, paid tribute to the brave soldiers on CRPF foundation day

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को चतुर्थ राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र, संस्कृति और समाज के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने वाले आयोजनों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी सभाएं सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि समाज की एकता और संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी वर्गों को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।

इसी दिन मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के 27 जुलाई को मनाए गए स्थापना दिवस के अवसर पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस, अनुशासन व बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवानों ने राष्ट्र की एकता, शांति और सुरक्षा की रक्षा के लिए जो सेवा दी है, वह सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की वीरता को नमन करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी, अनुशासन और समर्पण के कारण ही राज्य को नक्सल मुक्त करने की दिशा में ठोस सफलता मिली है। उन्होंने जवानों के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सीएम साय ने कहा कि सीआरपीएफ की हर कार्रवाई में देशभक्ति और लोकतंत्र के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई देती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *