उत्तर प्रदेश के बहराइच दंगे में मारे गए युवक के परिजनों ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आज लखनऊ में मैंने जनपद बहराइच में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत युवक के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोषियों को सजा होगी और किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के लिए बड़े मुआवजे का भी ऐलान किया। परिवार को 10 लाख रुपये, एक सरकारी आवास और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।
बहराइच जिले के महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव के पास महाराजगंज इलाके में रविवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को दोपहर में राज्य की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। महसी से भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है। लखनऊ रवाना होने से पहले पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने जा रहे हैं।