राजधानी में 2,000 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त, नमकीन के पैकेट में छिपाई थी

वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके की एक किराए की दुकान से गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने 208 किलो कोकीन बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2,080 करोड़ रुपए है। यह ड्रग्स नमकीन के 20-25 पैकेट में छिपाई गई थी। इन पैकेट पर ‘टेस्टी ट्रीट’ और ‘चटपटा मिक्चर’ लिखा हुआ था। इसे यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक शख्स ने यहां रखा था। पुलिस की रेड के पहले वह भाग चुका था। उसने कपड़ों के बिजनेस के लिए दुकान कुछ दिन पहले किराए पर ली थी।

दुकान मालिक समेत 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने 8 दिन पहले इसी सिंडिकेट से जुड़ी 5 हजार करोड़ रुपए की कोकीन महिपालपुर इलाके में रेड मारकर जब्त की थी। इसी रेड के दौरान पुलिस को रमेश नगर में ड्रग्स छिपी होने का इनपुट मिला था। अब तक दोनों रेड मिलाकर 7 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। इसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड दुबई में है। वह वहीं से गैंग को ऑपरेट करता है।

इन्हीं 3 कार्टून में 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स छिपाई गई थी।

मास्टरमाइंड के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

दुबई से ऑपरेट हो रहे इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड की पहचान विरेंदर बसोया के रूप में हुई है। इसके दुबई में कई बिजनेस हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। 2 अक्टूबर की रेड दौरान 4 लोग गिरफ्तार किए गए थे।

इसके बाद अमृतसर और चेन्नई से 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद गुरुवार को ही UP के हापुड़ से 1 शख्स को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए इन 7 लोगों में तुषार गोयल और जितेंद्र गिल नाम के 2 शख्स भी शामिल हैं, जो इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के भारत में रैकेट को चला रहे थे।

दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम में ड्रग्स छिपाई गई थी।

सिंडिकेट के मेंबर को कोड नेम दिए गए थे

पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के जुड़े ज्यादातर मेंबर एक दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए कऑर्डिनेट करते थे। कम्युनिकेशन के लिए हर मेंबर को एक-एक कोड नेम दिया गया था। इसके अलावा पुलिस को आशंका है कि ड्रग्स की यह साउथ अमेरिकन देशों से समुद्री रास्ते के जरिए गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *