उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप, शीतलहर का यलो अलर्ट; 18 जिलों में बढ़ेगी कंपकंपी

Delhi NCR cold wave, North India winter, dense fog Delhi, Kashmir cold wave, Himachal Pradesh weather, Chilla-i-Kalan Srinagar, Punjab Haryana fog alert, Uttar Pradesh cold day, winter weather India, flight delay due to fog, train delay North India, visibility low fog, cold wave warning,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार तेज होता जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 6–7 जनवरी और 7–8 जनवरी के बीच उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी भी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग ने जिन जिलों में शीतलहर की आशंका जताई है, उनमें सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा शामिल हैं। 7 से 8 जनवरी के दौरान भी रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में ठंड का असर बना रहने की संभावना है।

इसके अलावा कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। सुबह के समय दृश्यता कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जगदलपुर में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड का असर बने रहने की संभावना जताई है। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है। सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने, कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *