रायपुर में बढ़ी ठंड, 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Raipur, Chhattisgarh, cold wave, December, low temperature, weather alert, frost, northeastern wind, districts, chill, farmers, precautions, fog, night temperature, plains, hilly areas, minimum temperature, weather department, extreme cold, winter, icy winds, Raipur news,

रायपुर। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही रायपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर की रात से 10 दिसंबर की सुबह तक प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। रायपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा जिलों के कुछ हिस्सों में ठंड और ज्यादा तीखी रहेगी। उत्तरी और पर्वतीय इलाकों में कोहरा छाने और गलन बढ़ने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर-पूर्वी हवा सक्रिय होने से रात का तापमान लगातार गिर रहा है। बीते 24 घंटों में कई जगह तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मैदानी जिलों जैसे रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा में भी हवा की तीव्रता बढ़ने से ठिठुरन महसूस हो रही है।

मौसम विभाग ने आमजन से सलाह दी है कि बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम अनावश्यक बाहर न निकलें, हल्के ऊनी कपड़े पहनें और रात में घर को गर्म रखें। किसानों से भी अपील की गई है कि फसलों पर पाला पड़ने से बचाव के उपाय करें। अगले दो दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन हवा की नमी कम होने और तापमान गिरने से शीतलहर का असर और तेज हो सकता है।

उत्तर भारत में तापमान तेजी से गिरने के कारण वहां से आने वाली उत्तर-पूर्वी बर्फीली हवाएं छत्तीसगढ़ तक पहुंच रही हैं, जिससे प्रदेश में ठंड अचानक बढ़ गई है। साफ आसमान और तेज हवा की वजह से रात का तापमान और गिर रहा है और सुबह ठिठुरन अधिक महसूस हो रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *