महासमुंद। महासमुंद के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने गुरुवार 9 फरवरी को जिला कार्यालय की शाखाओं में सरप्राइज चेकिंग करके 86 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कामों का जायजा लिया। कलेक्टर को कई अधिकारी और कर्मचारी अपने ड्यूटी के समय अनुपस्थित मिले, जिससे वे नाराज हुए।
कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी दैनिक उपस्थिति पंजी में सही समय पर हस्ताक्षर करें और कार्यालय समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकारी कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिया कि वे हर सप्ताह कार्यालय का औचक निरीक्षण करें। कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू और डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा भी शामिल थे।