पूर्व मंत्री को कलेक्टर ने थमाया नोटिस; पढ़े पूरा मामला…

Collector served notice to former minister; Read the full case…

कोरबा। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस, अग्रवाल द्वारा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर साझा की गई एक फोटो को लेकर जारी किया गया है, जिसे कलेक्टर ने दुर्भावनापूर्ण और प्रशासन की छवि धूमिल करने वाला बताया है।

यह मामला राज्यपाल के कोरबा दौरे के दौरान घटित हुआ, जब ननकी राम कंवर ने राज्यपाल से कावेरी विहार गेस्ट हाउस में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था। उसी मुलाकात की एक तस्वीर को जयसिंह अग्रवाल ने फेसबुक पर साझा करते हुए टिप्पणी की, जिसे लेकर प्रशासन ने आपत्ति जताई है।

कलेक्टर ने कहा कि इस पोस्ट से सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है और प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्रवाल ने यह पोस्ट जानबूझकर भ्रामक तरीके से साझा की है। कलेक्टर ने नोटिस में अग्रवाल को पोस्ट तत्काल हटाने का निर्देश दिया है और अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। फिलहाल इस मुद्दे पर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

पढ़े नोटिस की कॉपी….

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *