BSP में पोल से टकराया कर्मचारी, मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के अंदर एक कर्मचारी सड़क किनारे लगे पोल से टकराया गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही वहां के स्टाफ ने उसे मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

हादसा मंगलवार देर रात का है। जिस कर्मचारी की मौत हुई है उसकी पहचान रामजीत (56 साल) के रूप में हुई है। वो एसएस शॉप में टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। सेकंड शिफ्ट ड्यूटी करने के बाद वहां के एक कर्मचारी अपनी स्कूटी से घर जाने के लिए निकला था। संयंत्र के अंदर से बाहर निकलते समय मुख्य सड़क के बगल में एक सर्विस लेन है।

सूचना बोर्ड के पोल से टकराया कर्मचारी

इसी लेन पर एक इन आउट की सूचना देने वाली होर्डिंग लगाई गई है। बगल से आठ फीट चौड़ी सड़क है। उसी सड़क से होते हुए कर्मचारी अपनी एक्टिवा से निकलने के लिए आगे बढ़ा था, तभी पोल से टकरा गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान 14 अगस्त की सुबह 6 बजे उसने दम तोड़ दिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *