कांग्रेस नेता ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा, अब बीजेपी बनाएगी अपना कार्यालय

छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा जिले में नक्सल पीड़ित के नाम पर बीते 18 साल से कांग्रेस नेता के कब्जे में रहे सरकारी भूमि को भाजपा कार्यालय भवन बनाने की अनुमति मिल गई है। खसरा नंबर 182.33 रकबा 1.733 हेक्टेयर में से 0.076 हेक्टेयर भूमि कोंटा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी बी.अश्लेश्वरी के नाम काबिज था। जिसे कोंटा तहसीलदार ने सरकारी नियमों के तहत भाजपा कार्यालय भवन के लिए आबंटित कर दिया।

बता दें कि कोंटा मंडल में पार्टी कार्यालय हेतु लंबे समय से भूमि की मांग की जा रही थी। सालों के बाद स्थानीय नेताओं की मांग पूरी होती नजर आ रही है। खसरा नंबर 182.33 पर कई सालों से इलाके के भू माफियाओं की नजर थी।  जगरगुंडा से कोंटा विस्थापित हुए कांग्रेस नेता स्व बी अप्पा राव ने पत्नी के नाम से सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया। नक्सल पीड़ित के नाम पर कोंटा के हृदय स्थल पर 19 डिसमिल भूमि कब्जा कर अपने नाम कर किया। वर्तमान में उनकी बहू कांग्रेसी पार्षद है।

जमीन हड़पने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं

प्रदेश में सरकार बनने के बाद से कोंटा में भाजपा कार्यालय भवन की मांग तेज होने लगी थी। जिसके बाद स्थानीय नेताओं ने कोंटा तहसीलदार से भूमि आबंटन किए जाने हेतु आवेदन किया गया। तहसीलदार कार्यालय द्वारा विधिवत उक्त भूमि के राजनीतिक पार्टी को आबंटन से पहले नगर पालिका अधिकारी कोंटा से अनापत्ति एवं सहमति मांगा गया। जिस पर नगर पंचायत कार्यालय ने कोई आपत्ति नहीं की है इसके अलावा अन्य किसी ने भी कोई आपत्ति नहीं की है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *