शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौर पर कलेक्ट्रट पहुंचे, तो वहां मौजूद कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने स्वागत कर उनके पैर छुए। इसके बाद से यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय के गेट पर कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह सिंधिया के स्वागत के लिए खड़े हुए थे। जैसे ही केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे, तो विधायक ने माला पहनाकर उनका स्वाग किया, इसके बाद उनके पैर भी छुए। आपको बता दे, कि कैलाश कुशवाह पोहरी से विधायक हैं। इस मामले में उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इधर उनके भाजपा में जाने की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं। एक वीडियो भी