पटना। बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर लाखों रुपए की डील होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में अब तक 33 अभ्यर्थियों काे पकड़ा है। ये आरोप पैसे देकर लिखित परीक्षा में पास हुए थे।
गिरफ्तार अभ्यर्थियों के अनुसार लगभग 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी जगह स्कॉलर को बैठाकर अपना रिटेन एग्जाम क्लियर कराया था। हर अभ्यर्थी से 1 से 5 लाख तक में डील हुई थी। परीक्षा होने के पहले 50 हजार से 1 लाख रुपया तक एडवांस अमाउंट दिया गया था। बाकी का पैसा रिटेन परीक्षा के बाद देने की बात हुई थी।
वहीं रिटेन और फिजिकल के लिए 3 से 5 लाख का डिमांड दलाल कर रहे थे। पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने 33 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें ज्यादातर बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान थंब इंप्रेशन मैच नहीं होने के कारण पकड़े गए। वहीं कुछ अभ्यर्थियों काे वीडियोग्राफी के दौरान फेस मैच नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया गया। मामले में दलाल की तलाश पुलिस कर रही है।