महामंडलेश्वर गिरी का विवादित बयान, हिंदुओं को दिया आतंकी संगठन बनाने की नसीहत

नई दिल्ली।धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने हिंदुओं से अपनी रक्षा के लिए एकजुट होने और जरुरत पड़ने पर हथियार उठाने की अपील की।

उन्होंने मुराद नगर की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले मुस्लिमों ने हिंदुओं को पीटा, फिर पुलिस ने भी उन्हें पीटा और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद, यति नरसिंहानंद ने कहा कि हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए ऐसा संगठन बनाना चाहिए, जैसा मुसलमानों ने ISIS बनाया है। उनका यह बयान सामने आते ही काफी विवादों का कारण बन गया है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। एक्स यूजर ने इस वीडयो को शेयर किया है।

देखे वीडियो….

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *