रायपुर में महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी के बाद बवाल, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Raipur News, Maharaja Agrasen, Amit Baghel, Chhattisgarhiya Kranti Sena, FIR Registered, Agrawal Samaj Protest, Religious Sentiments, Social Harmony, Raipur Police, Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर में महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया है।

अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि अमित बघेल ने एक वीडियो बयान में महाराजा अग्रसेन, स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व. दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवता श्री झूलेलाल के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इससे समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

रिपोर्ट के अनुसार, 27 अक्टूबर को विजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा जिसमें बघेल ने महाराजा अग्रसेन को ‘चोरहा’ और ‘लबरा’ कहकर संबोधित किया था। इस पर समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। अग्रवाल सभा ने थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

विजय अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद और समानता के प्रतीक हैं। भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया है और छत्तीसगढ़ सरकार राज्योत्सव में महाराजा अग्रसेन पुरस्कार प्रदान करती है। ऐसे में उन पर की गई टिप्पणी पूरे समाज का अपमान है और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

पुलिस ने अग्रवाल सभा की शिकायत पर कोतवाली थाने में धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि विवादित वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *