SEX RACKET: कमिश्नर के निर्देश पर स्पा सेंटरों में क्राइम ब्रांच ने मारी रेड, 35 युवतियां और 33 युवक गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों की भी जांच

भोपाल। स्पा सेंटर्स की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले आरोपियों पर भोपाल पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है। सरप्राइज चेकिंग के दौरान 35 युवतियां और 33 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है।

स्पा सेंटर्स से रेड मारने वाले अफसरों को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच समेत 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और प्रोफाइल भेजी जाती थी। एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया, कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था।

Bhopal Body trade under the guise of Spa Center the girl lodged an FIR भोपाल:  स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, युवती ने दर्ज कराई एफआईआर,  Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम 6 बजे से एमपी नगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, श​क्तिवर्धक टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

इनके यहां हुई कार्रवाई

  • एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर
  •  मानसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर
  • ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर
  • नेहरू नगर स्थित ताज
  • क्लासिक स्पा सेंटर 
  • बाग सेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा सेंटर  

दो पुलिसकर्मियों का सीडीआर निकाल रही पुलिस

क्राइम ब्रांच ने सभी 68 आरोपियों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बाग सेवनिया इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में छापे के बाद दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस उनकी सीडीआर निकलवा रही है।

भोपाल में स्पा सेंटर पर छापेमारी, देह व्यापार के आरोप में थाईलैंड की महिला  सहित 7 गिरफ्तार - Spa center raid in Bhopal 7 arrested including Thailand  woman on prostitution charges ...

शिकायतों के बाद की करवाई

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें आ रहीं थी। इसी को लेकर स्पा सेंटर्स पर दबिश दी गई। यहां से करीब 40 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बाहर से भी बुलाई जा रहीं थी लड़कियां

इन सेंटर्स पर कई लड़कियां बाहर की मिलीं। पुलिस को शक है इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं। लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था। बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *