रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों द्वारा एक युवक का अपहरण कर दो दोनों तक बंधक बनाने और उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं 3 महीने तक चले इलाज के बाद पीड़ित युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना 3 महीने पहले की है, जब 4 बदमाश युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए। इस दौरान बदमाशों ने युवक को 2 दिनों तक बंधक बनाकर उससे मारपीट की। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए थे। वहीं पीड़ित का पिछले 3 महीने से मेकाहारा में इलाज चल रहा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने चारों फरार बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।