तबाही मचाने को तैयार मोंथा तूफान, उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी

Montha Cyclone, IMD Weather Alert, Rain in UP Bihar, Delhi Rain Forecast, Temperature Drop, North India Weather, Cold Wave Update, Montha Effect, Rain Alert,

दिल्ली। अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा चक्रवाती सिस्टम अब तेजी से ताकतवर होता जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में यह सिस्टम चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और 48 घंटे में यह गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” में बदल जाएगा। अनुमान है कि यह तूफान शाम तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, मोंथा फिलहाल पोर्ट ब्लेयर से 620 किमी पश्चिम, चेन्नई से 780 किमी दक्षिण-पूर्व और विशाखापट्टनम से 830 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अपनी रफ्तार और ताकत दोनों बढ़ा रहा है।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय सेना और एनडीआरएफ टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

उत्तर भारत में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश में 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में भी बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान का असर दिखाई देगा। 29 से 31 अक्टूबर के बीच कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हल्की बारिश और ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मोंथा तूफान अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *