दलाई लामा ‘गोल्ड मर्करी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया

दलाई लामा 'गोल्ड मर्करी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया

धर्मशाला । दलाई लामा को सोमवार को उनके जीवनभर के शांति, सहानुभूति, शिक्षा और मानवाधिकारों के प्रति समर्पण के लिए ‘गोल्ड मर्करी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित उनके आवास पर प्रस्तुत किया गया।

गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल के अध्यक्ष और महासचिव निकोलस डी सैंटिस ने दलाई लामा को यह पुरस्कार प्रदान किया।  उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम आपको 2025 का गोल्ड मर्करी पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं। आप एक ऐसे नेता हैं जिनकी बुद्धिमत्ता, सहानुभूति और शांति के प्रति अपार समर्पण ने दुनिया को प्रेरित किया है।” डी सैंटिस ने दलाई लामा के सार्वभौमिक जिम्मेदारी के संदेश की सराहना की, जिसने पूरी दुनिया में शांति को बढ़ावा दिया।

उन्होंने कहा, “आपने दशकों तक अहिंसा, मानव गरिमा, अंतरधार्मिक संवाद और पर्यावरण की रक्षा का समर्थन किया है। आप हमेशा हमें याद दिलाते हैं कि असली शांति हमारे अंदर से शुरू होती है।” दलाई लामा को पर्यावरणीय स्थिरता और अहिंसा के लिए उनकी आवाज़ को भी सराहा गया। उन्होंने कहा, “आपने तिब्बतियों के अधिकारों की रक्षा अहिंसक तरीकों से की है और आप पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक वैश्विक आवाज हैं, इससे पहले कि जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया का मुद्दा बन गया।”

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *