म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 674 हुई, 1670 घायल

नायपीताव (म्यांमार)।  म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 674 हो गई है, और 1670 लोग घायल हो गए हैं। यह आंकड़े म्यांमार की सैन्य सरकार ने शनिवार को जारी किए। ये आंकड़े मांडले क्षेत्र के हैं, जो भूकंप के केंद्र के पास स्थित है। सैन्य सरकार ने बताया कि मांडले क्षेत्र में 68 लोग लापता हैं।

म्यांमार में आए इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 10,000 तक पहुँच सकती है, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार शुक्रवार को की गई प्रारंभिक आकलन में यह संभावना जताई गई है। USGS ने भूकंप से होने वाली मृत्युओं के अनुमान के आधार पर रेड अलर्ट जारी किया, जिसका मतलब था कि “भारी नुकसान और विस्तृत तबाही” हो सकती है। म्यांमार की सैन्य सरकार ने इस भूकंप के बाद अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है। भूकंप के झटके म्यांमार के ग्रामीण इलाकों से लेकर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की ऊंची इमारतों तक महसूस किए गए। चीन के युनान प्रांत में भी झटके महसूस हुए।

7.7 तीव्रता से आया था भूकंप

म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक 14 आफ्टरशॉक्स (परिणामी झटके) आ चुके हैं। USGS वेबसाइट पर मौजूद इंटरएक्टिव मानचित्र के अनुसार, ये झटके 3 से 5 तीव्रता के बीच थे। सबसे शक्तिशाली झटका 6.7 तीव्रता का था, जो भूकंप के 10 मिनट बाद आया। इसके अलावा, थाईलैंड में भी भूकंप का प्रभाव देखा गया। बैंकॉक में तीन निर्माण स्थलों पर 10 लोगों की मौत हुई, 16 लोग घायल हुए और 101 लोग लापता हो गए। थाईलैंड में कई प्रदेशों में नुकसान हुआ है, जिनमें चियांग राय, फ्रे, मै हांग सोन और लंपांग शामिल हैं।

UNICEF ने मदद के लिए बढाया हाथ

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने भी म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद मानवीय सहायता की तैयारी शुरू कर दी है। UNICEF ने बच्चों और परिवारों पर भूकंप के प्रभाव को लेकर चिंता जताई है और अपनी टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में मदद भेजने के लिए तैयार किया है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पेटोंगटर्न शिनावात्रा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि उन्हें सरकारी एजेंसियों से सही जानकारी लेनी चाहिए ताकि अफवाहों और डर से बचा जा सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *