किसानों के दिल्ली कूच पर फैसला आज; मीटिंग में हल नहीं निकला, MSP की गारंटी पर अड़े रहे किसान

चंडीगढ़। किसानों और केंद्र के बीच छठी मीटिंग के बाद भी कोई हल नहीं निकला। ढाई घंटे चली मीटिंग में किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे, खासकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की मांग को लेकर। किसान नेताओं ने केंद्र को आंकड़े पेश किए, लेकिन दोनों पक्षों के आंकड़े मेल नहीं खाए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मीटिंग अच्छे माहौल में हुई और सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं किसानों के सामने रखी। उन्होंने बताया कि किसानों के आंकड़ों की जांच करने के लिए केंद्रीय एजेंसियां अगले कुछ दिनों में किसानों से डेटा लेंगी और फिर 19 मार्च को इस पर चर्चा होगी। किसान नेताओं ने कहा कि अगर इस मीटिंग में कोई हल नहीं निकला, तो 25 फरवरी को दिल्ली कूच किया जाएगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने भी यह बात कही कि आज इस पर फैसला लिया जाएगा।

सरकार से नहीं बनी बात, मांग मनवाने पर अड़े...किसानों का क्या है फ्यूचर  प्लान? | Farmers protest live updates modi government offer MSP law delhi  border

मीटिंग में 28 किसान नेता शामिल हुए, जिनमें जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर प्रमुख थे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील की, लेकिन डल्लेवाल ने कहा कि जब तक सभी फसलों पर MSP की गारंटी नहीं मिलती, वह अनशन नहीं खत्म करेंगे। किसान आंदोलन की गूंज अब दिल्ली कूच की ओर बढ़ सकती है, जहां किसान अपनी मांगों को लेकर फिर से आवाज़ उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

सरकार से नहीं बनी बात, अब 21 फरवरी को दिल्ली कूच... किसानों ने बताया आगे का  प्लान - farmers protest Shambh Border Farmers Meeting 21 February Delhi  Chalo March no clarity with

किसान आंदोलन से जुड़ी अहम बातें

  1. शंभू बॉर्डर को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिए, लेकिन हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई।
  2. किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
  3. किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने अनशन शुरू किया, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *