छत्तीसगढ़ के आलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले दो वर्ष तक अजय 20 लाख के बेस प्राइज में चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे हैं। प्रदेश के शशांक सिंह को पंजाब की टीम ने रिटेन किया है।
अजय मंडल ने तीनों फार्मेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। 2023-24 रणजी ट्राफी में अजय ने पांच मैच की नौ पारियों में 11 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में सात पारियों में 145 रन बनाए। सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के सात मैच में नौ विकेट लिए। बल्लेबाजी में सात पारी में 109 रन बनाए। विजय हजारे ट्राफी के सात मैच में आठ विकेट और 120 रन बनाए। वहीं सीसीपीएल के छह मैच चार विकेट और बल्लेबाजी में छह मैच में 99 रन बनाए।
धोनी के साथ बिताया समय ने बदला नजरिया
पिछले सीजन में अजय मंडल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। भले ही उन्हें मैदान पर खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्होंने अपनी तकनीक और मानसिकता को बेहतर बनाया। यह अनुभव उनके IPL करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। अजय मंडल ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के लिए कई मैचों में अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन किया है। उनकी गेंदबाजी की विविधता और बल्लेबाजी में आक्रामकता उन्हें एक प्रभावशाली खिलाड़ी बनाती है। घरेलू टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन ने IPL में उनका सफर आसान बना दिया है।