राजधानी में डेंगू पसार रहा पांव, अंबेडकर अस्पताल में चार भर्ती, निगम अलर्ट मोड में नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी राजधानी में डेंगू की एंट्री हो गई है। बुधवार-गुरुवार दो दिन में अंबेडकर अस्पताल में डेंगू के चार मरीजों को भर्ती किया गया है। दस से से ज्यादा मरीजों में डेंगू के लक्षण हैं। उनके ब्लड का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। शहर के बड़े और मंझोले प्राइवेट अस्पताल में भी डेंगू के एक-दो केस भर्ती हैं। पिछले साल राजधानी में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैला था। चार सौ से ज्यादा पीड़ित हुए थे। अभी अगर नहीं संभले और रोकथाम के उपाय तेजी से शुरू नहीं किए गए तो पिछले साल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, क्योंकि पानी लगातार गिर रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू के लिए ये पूरी तरह से अनुकूल मौसम है। अंबेडकर अस्पताल प्रशासन ने डेंगू मरीज मिलने के साथ ही उनकी मॉनीटरिंग शुरू कर दी है। मेडिसिन विभाग में डेंगू मरीजों और संदिग्धों का डेटा तैयार किया जा रहा है। रोज रात को एचओडी और विभाग के डाक्टरों को मरीजों की स्थिति की जानकारी भेजी जा रही है। इसमें दिनभर में मरीज की स्थिति की जानकारी अटैच रहती है। अस्पताल के विशेषज्ञों ने बताया कि अभी तक एक भी गंभीर मरीज नहीं है, लेकिन इसमें सावधानी जरूरी है। इस वजह से भर्ती मरीजों और संदिग्धों की रोज की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। मेडिकल कॉलेज से डेंगू मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को भेजी जा रही है।

निगम अधिकारी कर रहे अनदेखी

राजधानी में डेंगू की रोकथाम के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। डेंगू के मच्छर आमतौर पर बारिश के ठहरे या जमा हुए साफ पानी में होते हैं। इसके बावजूद अब तक बस्तियाें, कालोनियों और मोटर गैराजों में जमा पानी की जांच और उन्हें फेंकने के लिए कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया गया है। भास्कर ने गुरुवार को शहर और आउटर के कुछ मोटर गैराज की जांच की।

तेलीबांधा, पचपेढ़ीनाका, लालपुर और संजयनगर व संतोषीनगर के मोटर गैराज में पुरानी बाल्टी और टायर में साफ पानी भरा नजर आया। उनमें बीमारी के लार्वा भी बन रहे हैं। इस बारे में गैरेज के संचालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने कहा- यहां तो कोई जांच करने नहीं पहुंचा है। यही स्थिति कालोनियाें और बस्तियों में भी है। आमतौर पर लोग कूलर में भरा पानी नहीं फेंकते। उस साफ पानी में भी डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। डेंगू के खतरे को देखते हुए अंबेडकर अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट का रिकार्ड भी अपडेट कर रहे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *