मुंबई हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी

मुंबई हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में टाइमर के जरिए नासिक के बाद धमाके की धमकी दी गई। इस पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी में लिखा था कि क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है, नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा।

जांच के बाद ट्रेन रवाना

बम धमाके की धमकी मिलने के बाद मुंबई हावड़ा मेल को सोमवार सुबह चार बजे जलगांव में रोकर तलाशी ली गई। करीब दो घंटे सघन जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम मिलने की धमकी मात्र अफवाह साबित हुई है। जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। रेलवे ने कहा कि आज सुबह 4 बजे के करीब कंट्रोल रुम को मैसेज मिला था। ट्रेन क्रमांक 12809 के अंदर बम है। ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर रोक के चेक किया गया। इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद में ट्रेन को सुचारू रूप से गंतव्य स्थान के लिए चलाया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *