जींद। हरियाणा के जींद में बड़े भाई से बाइक की चाभी मांगना छोटा भाई को भारी पड़ गया। बाइक लेने की बात पर दोनो भाईयों के बीच विवाद हुआ और बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना जींद के घोघड़ियां गावं की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 19 वर्षीय साहिल मुर्गा फार्म की सप्लाई गाड़ी पर परिचालक का काम करता था। साहिल का बडा भाई विक्रम माल टैम्पो का चालक है। घटना की जानकारी मृतक और आरोपी के चाचा राजकुमार उर्फ राजा ने पुलिस को दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि सोमवार रात को मेरे भाई होशियार सिंह का बड़ा बेटा विक्रम मेरे पास बैठा था।
विक्रम का छोटा भाई 19 वर्षीय साहिल भी कुछ देर बाद हमारे पास आकर बैठ गया। विक्रम ने साहिल से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी, वह देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। दोनो को अलग करके घर भेजा। घर पहुंचने के बाद भी दोनो के बीच चाभी के नाम पर विवाद हुआ, तो हाथापाई में विक्रम ने चाकू साहिल को मार दी। साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। साहिल की मौत के बाद आरोपी घर से फरार हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।