DMF घोटाला:कमीशन के लिए एक जिले का पैसा दूसरे जिलों में लगा रहे

राज्य में 1000 करोड़ से ज्यादा के डीएमएफ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को निलंबित आईएएस रानू साहू और आदिम जाति कल्याण विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है। दोनों ने डीएमएफ फंड के पैसों को खर्च करने और उसके एवज में लिए जाने वाले कमीशन के सिस्टम के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पता चला है कि एक जिले के पैसों को नियम विरुद्ध दूसरे जिलों में खर्च किया गया। फंड का बड़ा हिस्सा तालाबों के सौंदर्यीकरण और चौपाटी में बनाने में खर्च हुआ है। हालांकि पूछताछ के दौरान रानू के आंखों में आंसू थे। ईडी की कार्रवाई के बाद से वे लगातार बोल रही है कि उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है। एक के बाद एक नया मुकदमा उन पर दायर किया जा रहा है। ईडी ने दो दिन पहले ही निलंबित आईएएस रानू को जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। इस बीच आदिम जाति कल्याण विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर माया को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों से अब तक अलग-अलग पूछताछ की जा रही थी।

अब उन्हें आमने सामने बिठाकर घोटाले के संबंध में जानकारी ली जा रही है। उनसे पूछताछ के बाद ही ईडी की ओर से कहा जा रहा है कि डीएमएफ फंड का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ है। यह घोटाला 3000 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च कर ज्यादा कमीशन पाने के चक्कर में एक जिले के पैसों को दूसरे जिलों में खर्च किया गया। जबकि ये पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसा करना गलत है। इसके बावजूद ऐसा किया गया और ज्यादा पैसे तालाबों के सौंदर्यीकरण व चौपाटी बनाने में किए गए हैं। घोटाला कोरबा के अलावा सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार और बीजापुर में भी घोटाला हुआ है।

एसीबी में भी जांच हुई तेज

 ईओडब्ल्यू-एसीबी ने डीएमएफ घोटाले में पिछले साल ईसीआईआर दर्ज की है। पिछले डेढ़ साल से ईडी इस मामले में जांच कर रही थी। इसमें राज्य के अधिकारी-कर्मचारी व राजनेताओं की संलिप्तता पाई गई। ईडी के प्रतिवेदन पर 16 जनवरी को ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईएएस रानू साहू, कारोबारी संजय शेंड्रे, अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ऋषभ सोनी, एनजीओ संचालक मनोज द्विवेदी, रवि शर्मा, पीयूष सोनी, अब्दुल, शेखर, रानू के भाई पीयूष साहू समेत अन्य पर जालसाजी व षड्यंत्र का केस दर्ज किया है। ईडी का आरोप है कि डीएमएफ के तहत काम देने के लिए टेंडर की कुल राशि का 40 प्रतिशत कमीशन अधिकारी-कर्मचारी लेते थे। प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 20 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता था। इसमें कई कलेक्टर और अधिकारी शामिल है। ईडी लगातार पूछताछ के लिए अधिकारी-ठेकेदार को नोटिस भेज रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *