छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास सोमवार की शाम को हुए एक दिल दहला देने वाले अपराध ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या किस कारण से हुई, इसका अभी तक राजफाश नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद को सुलझाने पहुंचे एक युवक को बदमाशों ने अपहरण कर लिया और फिर उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर चाकू से हमला करके जान से मार दिया।
परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
घटना के बाद हरीश के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बजाय, उनके ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। हरीश के पिता और चाचा को पुलिस ने जबरन थाने ले जाकर दुर्व्यवहार किया। परिवार के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले में अपराधियों को पकड़ने में लापरवाही कर रही है और उल्टा उनके परिवार को परेशान कर रही है।