प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स उद्घाटन करेंगे। पीएम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में पहुंचेंगे।
इस दौरान वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के कवरेज का विस्तार देंगे। इसके तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को योजना कवर मिलेगा। इसके साथ ही साथ वे ऋषिकेश एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कई राज्यों में अलग-अलग राज्यों में कई स्वास्थ्य सेवाएं भी वर्चुअली लॉन्च करेंगे।
प्रोजेक्ट्स जिनकी लॉन्चिंग होगी
- पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन होगा।
- गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन टाइम को बताने वाला यू-विन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
- क्लाइमेट चेंज और ह्यूमन हेल्थ के लिए स्टेट स्पेसिफिक एक्शन प्लान लॉन्च होगा।
- हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ भी शुरू होगा।
मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे। इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। पीएम में 3.78 करोड़ की लागत से बने इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़: पहला प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर, बिलासपुर सिम्स का भी उद्घाटन
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 290 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास होगा।
उत्तर प्रदेश : मेरठ को 100 बेड का ESI अस्पताल , CM योगी करेंगे भूमिपूजन
मेरठ के कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन व शिलान्यास होने जा रहा है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ मेरठ में अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। वहीं PM मोदी वर्चुअली अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।