कोरबा। छत्तीगसढ़ के कोरबा जिले में शराब पति द्वारा पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
मानिकपुरी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति अपनी पत्नी को लगातार पीटते हुए मानिकपुर चौकी तक ले गया। चौकी पहुंचने के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया गया है। अब दोनों की काउंसलिंग करवाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भी आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की थी, तब पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी। लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने दोबारा शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट की है।