नीदरलैंड के नागरिक को भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ करते गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सुंडी में गुरुवार को  एक नीदरलैंड के नागरिक को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने दावा किया कि गूगल मैप के कारण वह रास्ता भटक गया और अनजाने में नेपाल से भारत में घुस गया।

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस व्यक्ति को साइकिल पर भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा। आरोपी की पहचान पाउल क्लेन ट्वेंटी के रूप में हुई, जो नीदरलैंड का निवासी है। उसने 3 मार्च से 31 मार्च 2025 तक का टूरिस्ट वीजा लिया हुआ था, लेकिन भारतीय सीमा में प्रवेश के लिए उसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आरोपी ने बताया कि वह नेपाल में लुंबिनी से भरतपुर की यात्रा कर रहा था और रास्ता भटकने के कारण गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहा था, जिसके चलते वह भारतीय सीमा में घुस आया। अब यह विदेशी नागरिक जेल जाने के खतरे में है और उसके लिए यह यात्रा एक बड़ी समस्या बन गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *