नेपाल में आया भूकंप, जनहानि नहीं

काठमांडू। नेपाल में गुरुवार तड़के भूकंप आने से हडकंप मच गई। भूकंप की तीव्रता 4.1 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि गुरुवार तड़के भूकंप भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार सुबह 7:22 बजे आया। भूकंप 28.56 उत्तरी अक्षांश और 84.23 पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। 

नेपाल की नेशनल सोसाइटी फॉर अर्थक्वेक टेक्नोलॉजीके अनुसार, अधिकांश भूकंप प्रशांत महासागर की सीमा से लगे क्षेत्रों में आते हैं। जिन्हें सर्कम-पैसिफिक बेल्ट और अल्पाइन बेल्ट कहा जाता है, जो पूर्वी इंडीज, हिमालय, ईरान, तुर्की और बाल्कन से होकर गुजरता है। लगभग 95 प्रतिशत भूकंपीय गतिविधियाँ प्लेट सीमाओं पर होती हैं। एनएसईटी के अनुसार, नेपाल भूकंपीय रूप से संवेदनशील है और भूकंप से होने वाला जोखिम बहुत अधिक है। पिछले रिकॉर्डों से पता चला है कि नेपाल में हर 40 साल में रिक्टर पैमाने पर 7.5-8 तीव्रता के दो भूकंप और हर अस्सी साल में 8+ तीव्रता का एक भूकंप आ सकता है। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *