बिहार के आठ जिलो में भूकंप, कंपन इतना तेज घर से बाहर भागे लोग

किशनगंज। बिहार में शुक्रवार सुबह 2:37 बजे भूकंप आया। पटना, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके करीब 5-10 सेकेंड तक महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग बर्तन और शंख बजाने लगे।

भूकंप का केंद्र नेपाल के लिस्टीकोट इलाके में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 रही। भूकंप के झटके लगभग 5-10 सेकंड तक महसूस किए गए। कुछ लोग डर के मारे बर्तन और शंख बजाने लगे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बिहार में भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का प्रभाव नेपाल के साथ-साथ भारत और चीन में भी रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि केंद्र में भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने के कारण छोटे झटके और भी आ सकते हैं। बीते 17 फरवरी को भी दिल्ली और बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *