जम्मू-कश्मीर के डोडा स्थित चिनाब घाटी में रविवार सुबह 6.14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।
भूकंप का केंद्र डोडा जिले के गुंडोह इलाके में था। पिछले कुछ सालों से चिनाब घाटी में लगातार भूकंप आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी हल्की तीव्रता वाले भूकंपों से दबाव निकलता है और किसी बड़े भूकंप की आशंका कम हो जाती है।
घरों से बाहर आ गए लोग
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है, “डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लोग दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए।