ईडी ने तेंदुए के शावकों की तस्करी करने वाले आरोपी की संपत्ति की कुर्की, दो गिरफ्तार

तेंदुए के शावक, तस्करी, शब्बीर अली, राकेश निषाद, अचल संपत्ति कुर्की, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम,leopard cubs, smuggling, Shabbir Ali, Rakesh Nishad, immovable property attachment, Wildlife Protection Act,

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेंदुए के शावकों की तस्करी से जुड़े मामले में शब्बीर अली और राकेश निषाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अचल संपत्तियां कुर्क कर ली हैं। यह कार्रवाई सात मार्च को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई।

ईडी की जांच के अनुसार, शब्बीर अली और राकेश निषाद ने दो तेंदुए के शावकों को बेचने के लिए तस्करी की थी। पुलिस ने इस मामले का आरोप पत्र एक नवंबर 2019 को रायपुर की अदालत में दायर किया था। ईडी की जांच में यह भी पता चला कि शब्बीर अली अवैध तस्करी और वन्यजीवों की खरीद-बिक्री में शामिल था। इसके अलावा, शब्बीर अली पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के उल्लंघन का भी आरोप है। सूचना के आधार पर, तेंदुए के शावकों को गरियाबंद के मैनपुर से रायपुर लाया गया था। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर नाकेबंदी की, और दोनों आरोपियों को पकड़ा। उनकी गाड़ियों की जांच में शावकों को बरामद किया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *