छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की रेड: हवाला, विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण नेटवर्क की बड़ी जांच शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड कहे जा रहे छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह 5 बजे से ED की टीमें बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर रही हैं। यह कार्रवाई 100 करोड़ रुपये की हवाला और विदेशी फंडिंग की जांच के तहत की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि छांगुर गिरोह के 30 में से 18 बैंक खातों में अब तक 68 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इनमें से 7 करोड़ रुपये की फंडिंग सिर्फ तीन महीनों में विदेश से आई है। इस रकम का इस्तेमाल धर्मांतरण, आतंकी ट्रेनिंग कैंप, लग्जरी प्रॉपर्टी खरीद और प्रचार कार्यक्रमों में किया गया।

मुंबई में करीबी के घर रेड

मुंबई के बांद्रा में शहजादा नामक व्यक्ति के ठिकाने पर भी रेड हुई है, जो छांगुर का करीबी बताया जा रहा है। उसके बैंक खाते में संदिग्ध रूप से 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं, जिसकी लिंक बलरामपुर निवासी नवीन से जुड़ी मिली है।

बलरामपुर में उतरौला, आसिपिया, हाशमी हुसैनी कलेक्शन, मधुपुर, रेहरामाफी गांव समेत कई जगहों पर रेड जारी है। छांगुर के सहयोगी दुर्गेश के घर भी छापेमारी हुई है, जो छांगुर को अवैध रूप से जमीनें बेचने में शामिल था। इन्हीं में से एक जमीन पर आलीशान इमारत बनाकर डिग्री कॉलेज खोलने की योजना थी।

फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट

नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जमालुद्दीन ने फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाता और पासपोर्ट बनवाए। इन दोनों ने UAE की 19 यात्राएं कीं और हवाला के जरिए पैसा भारत भेजा। UAE, दुबई और शारजाह से फंड एक्सिस बैंक, एसबीआई, HDFC और अल अंसारी एक्सचेंज के माध्यम से भेजा गया।

लव जिहाद का नेटवर्क खड़ा किया

ATS के अनुसार, छांगुर ने 1500 मुस्लिम युवकों की टीम बनाकर ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क खड़ा किया था। वह धर्मांतरण के लिए कोडवर्ड जैसे ‘मिट्टी बदलना’, ‘दीदार कराना’ जैसे शब्दों का उपयोग करता था। जांच एजेंसियां अब इस पूरे गिरोह की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *