रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता के घर ईडी के अफसर जांच कर रहे है। कांग्रेस नेता के रायपुर और सुकमा स्थित निवासी पर अफसरों ने अल सुबह दबिश दी है। अभी ईडी के अधिकारियों और कांग्रेस नेता ने रेड मामले में अधिकृत पुष्टि नहीं की है।
हालांकि उनके बेटे के निवास के बाहर सीआरपीएफ के जवान मौजूद है। आपको बता दे, कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस नेताओं पर करोड़ो रुपए के शराब घोटाले का आरोप लगा है। शराब घोटाले के आरोप में कांग्रेस के कई नेता जेल भी जा चुके है। शराब घोटाले मामले की जांच पूर्व से ही ईडी के अफसर कर रहे है। शराब घोटाले में पैसों के लेन देन में पूर्व मंत्री का नाम भी सामने आया था।