सांसद के घर ED की रेड, विदेशी लेन-देन का कनेक्शन 

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी व फाइनेंसर हेमंत सूद और AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के चंडीगढ़ रोड हैम्पटन होम्स स्थित घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में भारत भूषण आशु का नाम आने के बाद ED ने मामले की जांच की। इसके बाद ED के सामने कई विदेशी लेन-देन आए।

ED की रेड के बाद हेमंत सूद के घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मी। - Dainik Bhaskar

इन्हीं विदेशी लेन-देन को हेमंत सूद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल ED के किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। ED लगातार राज्यसभा सांसद अरोड़ा और हेमंत सूद से पूछताछ कर रही है। उनकी संपत्तियों का रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा है। परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए हैं।

संजीव अरोड़ा की ओर से किया गया पोस्ट।

सांसद बोले- जांच में सहयोग करूंगा

इस मामले में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं एक इज्जतदार नागरिक हूं। तलाशी क्यों ली जा रही है, इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि एजेंसीज के साथ जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उनके हर सवाल का जवाब भी दूंगा।

रेड को लेकर किया गया दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का पोस्ट।

मनीष सिसोदिया ने लिखा, मोदी जी ने खुले छोड़े अपने तोता-मैना

वहीं, दिल्ली सरकार में डिप्टी CM रहे मनीष सिसोदिया ने भी पोस्ट कर केंद्र सरकार को रेड का जिम्मेदार ठहराया। मनीष ने X पर लिखा, ‘आज फिर मोदी जी ने अपने तोते-मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले रेड कर रहे हैं। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर ली, मेरे घर रेड कर ली, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला।

पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां लगी हुई हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, आम आदमी पार्टी वाले न रुकेंगे, न बिकेंगे, ना डरेंगे।’

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *