दुर्ग।दुर्ग जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई से व्यापारिक हलकों में हड़कंप मच गया है। रेलवे ठेकेदार और होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के दुर्ग स्थित निवास, होटल, केशियर के घर और दिल्ली में बड़े भाई के निवास पर मंगलवार सुबह से ईडी की टीम ने एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है।
ईडी की टीम सुबह 6 बजे दीपक नगर स्थित अग्रवाल के घर पहुंची। पहचान पत्र दिखाकर घर में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों ने परिवार से जांच में सहयोग करने को कहा। छापेमारी के दौरान टीम ने घर से 70 लाख रुपये नकद, कई मोबाइल फोन और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा होटल सागर और उसके मैनेजर के निवास पर भी जांच की गई। कार्रवाई देर शाम तक चली।
सूत्रों के अनुसार, विजय अग्रवाल का नाम कुख्यात महादेव सट्टा ऐप से जुड़े सट्टा कारोबार में सामने आया है। बताया गया कि सट्टा ऐप की काली कमाई को इधर-उधर करने वाले सौरभ आहुजा के जयपुर में हुए शादी समारोह में ईडी की टीम ने रेड डाली थी। उस दौरान सौरभ फरार हो गया था। वहीं विजय अग्रवाल की भी उपस्थिति की पुष्टि हुई, जिससे ईडी को संदेह हुआ कि वह भी मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का हिस्सा है। ईडी अब अग्रवाल के महादेव सट्टा ऐप से लिंक और जब्त नकदी की वैधता की जांच में जुटी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।