चुनाव आयोग ने विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए पंकज त्रिपाठी वाला वीडियो जारी किया, मतदाता सूची सुधार पर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश

Election Commission released a video of Pankaj Tripathi for special revision campaign

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक जागरूकता वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के ज़रिए जनता से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरने की अपील की गई है।

वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, “हम सोचने से तो किसी को नहीं रोक सकते, पर हाँ, सोच बदलने की कोशिश ज़रूर कर सकते हैं।” इसी के साथ उन्होंने मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज़ जोड़ने की बात कही है। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) पटना ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “वोट डालने के लिए फॉर्म भरें। अब सिर्फ 11 में से कोई 1 दस्तावेज़ लगाएं। क्यूआर कोड स्कैन करें और फॉर्म ऑनलाइन भरें।”

मतदाताओं के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा

ECI के अनुसार, SIR अभियान फिलहाल ज़मीनी स्तर पर मतदाताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। पहले चरण में फार्म बांटे जाने थे, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। यह प्रक्रिया 24 जून 2025 के निर्देशों के अनुसार ही चल रही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आयोग के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिसमें उन्हीं मतदाताओं के नाम होंगे जिनके फॉर्म समय पर प्राप्त हुए हैं। मतदाता 25 जुलाई 2025 तक अपने दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं। यदि ड्राफ्ट सूची में दस्तावेज़ अधूरे पाए जाते हैं, तो दावा-आपत्ति के दौरान संबंधित ERO (निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी) आवश्यक दस्तावेज़ मांग सकते हैं।

5 हजार से ज्यादा बैठक ली

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि आयोग ने पिछले 4 महीनों में 28,000 से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों से 5,000 बैठकें की हैं। सभी ने मतदाता सूची में कमियों पर असंतोष जताया है, जिससे यह विशेष पुनरीक्षण जरूरी हो गया। अब तक 1.69 करोड़ से अधिक फॉर्म (21.46%) प्राप्त हो चुके हैं और अभी 19 दिन शेष हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही 65 लाख से अधिक फॉर्म जमा किए गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *