रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण में सुबह से ही चुनाव वाले क्षेत्रों में अच्छा रुझान नजर आया तो वही मतदान का प्रतिशत भी यहां बेहतर रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरपंच पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया। सरपंच पंच और जनपद के लिए जहां नतीजे देर शाम जारी हो गए तो जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा शुक्रवार को होगी।
बिलासपुर में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। सबसे ज्यादा महिला मतदाता मतदान को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। अपने गांव, अपने शहर के विकास के लिए मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। जिले के बिल्हा क्षेत्र में 127 सरपंच, 1346 पंच, 5 जिला पंचायत सदस्य और 25 जनपद सदस्य पद के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें 2 लाख 42 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ग्राम सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों ने भी पूरा जोर लगाया है।
पहले चरण के परिणाम के बाद अब दूसरे चरण के मतदान से पार्टियों को बड़ी उम्मीद है। सुबह से ही जिस तरह से मतदाता घरों से निकलकर अपने ग्राम के प्रतिनिधि के साथ जिला के प्रतिनिधि का चुनाव कर अपनी ग्राम पंचायत में विकास के लिए मतदान करने पहुंच रहे थे। बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड में संपन्न हुए चुनाव में लगभग 70% मतदान हुआ है।
इसके अलावा मतदान में उत्साह को लेकर यहां भी देखा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा मतदान दर्ज किया गया है।