हाथी ने चरवाहों पर किया हमला: 1 की मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान

Elephant attack, Balrampur, Wadrafnagar forest range, Madanpur village, Chataniya jungle, human-wildlife conflict, wild elephants, farmer crops damage, forest department, villagers panic,

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मदनपुर गांव के पास चटनियां जंगल में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दूसरा ग्रामीण भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए चटनियां जंगल की ओर गए थे। इस दौरान अचानक दो जंगली हाथी वहां आ पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। मृतक की पहचान स्थानीय ग्रामीण के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो हाथियों का जोड़ा इस इलाके में लगातार घूम रहा है और किसानों की धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। अधिकारियों ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की बात कही है। ग्रामीणों ने हाथियों को पकड़कर जंगल के अंदर खदेड़ने की मांग की है, ताकि आगे किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *