रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों का एक दल जुनवानी गांव में किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। करीब 6 हाथियों का यह दल जुनवानी सर्किल में घूम रहा है।
पिछले कुछ दिनों में इन हाथियों ने 6 किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाया है। दो हाथी अब किसानों के घरों के पास तक पहुँच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। रायगढ़ वन मंडल की टीम हाथियों पर निगरानी रखे हुए है और आस-पास के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि जंगलों में आग लगने के कारण हाथियों का दल भोजन और पानी की तलाश में गांव की ओर आ रहा है। की जांच की जा रही है।