नक्सलियों को बड़ा झटका, 22 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Encounter created panic among Naxalites, 22 surrendered

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अंड्री इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे। सुरक्षाबलों के लगातार सफल ऑपरेशंस के बाद नक्सलियों में डर फैल गया है। इसी के तहत रविवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

इनमें से 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपये का इनाम था। समर्पण करने वालों में AOB डिवीजन के सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य और प्लाटून मेंबर्स शामिल हैं। इन्होंने CRPF के DIG देवेंद्र सिंह नेगी और ASP डॉक्टर यूलेण्डन यॉर्क के सामने सरेंडर किया। अब तक बीजापुर में कुल 107 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

गुरुवार को मारे गए 30 नक्सली

गुरुवार को बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों के हाथों 30 नक्सली मारे गए थे। बीजापुर जिले में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया। इसके अलावा कांकेर जिले में 4 नक्सली भी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर के गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े समूह की मौजूदगी के बाद एक ऑपरेशन शुरू किया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, इंसास, 303 और 12 बोर जैसे कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *