बंगाल में गणना प्रपत्र बांटने का काम आज पूरा होने की उम्मीद, बीएलए की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

hhattisgarh voter list, CG voter update, 27 lakh names deletion, 80 thousand new voter applications, Raipur election news, CG electoral roll, political parties voter claims, BJP Congress BSP AAP CG,

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्यभर में मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, और अधिकारियों को उम्मीद है कि यह कार्य शुक्रवार तक पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, गुरुवार शाम छह बजे तक 7.27 करोड़ गणना प्रपत्र बांटे जा चुके थे।

2025 की मतदाता सूची के मुताबिक, बंगाल में कुल 7.6 करोड़ मतदाता हैं। ऐसे में अब केवल कुछ लाख प्रपत्रों का वितरण शेष है, जो अगले कुछ घंटों में पूरा होने की संभावना है। इसी बीच मतदाता सूची से जुड़े बूथ लेवल एजेंट (BLA) की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

राजनीतिक दलों की नियुक्तियों पर नजर डालें तो तृणमूल कांग्रेस अब तक 185 BLA-1 और 54,310 BLA-2 नियुक्त कर चुकी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 335 BLA-1 और 48,635 BLA-2 तैनात किए हैं।

माकपा 213 BLA-1 और 35,747 BLA-2 के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके विपरीत कांग्रेस अब भी काफी पीछे है और वह केवल 209 BLA-1 और 10,240 BLA-2 की ही नियुक्ति कर पाई है। SIR प्रक्रिया के तहत यह बढ़ती गतिविधि आगामी चुनावों की तैयारियों को और तेज होते हुए दिखाती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *