छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गंडई पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इससे जुड़े 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो नकली शराब की गांव-गांव में अवैध रुप से बिक्री कर रहे थे। फैक्ट्री से 810 पाव नकली देसी शराब, खाली बोतलें, नकली होलोग्राम और बड़ी मात्रा में शराब बनाने इस्तेमाल किए जा रहे स्प्रिट जब्त किया गया है।
केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि गंडई पुलिस को नर्मदा के मिर्जा वारिश बेग के मकान में नकली शराब डंप होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां से समीर खान व सुखूराम को बाइक में शराब रखकर बेचने के लिए जाते पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने वारिश खान के कहने पर शराब आसपास के हिस्से में बेचने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने वारिश बेग को दबोचा। जिसने विचारपुर के रहने वाले नरसिंग वर्मा द्वारा शराब उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
पुलिस ने लिंक जोड़ते हुए नरसिंग को भी हिरासत में लिया। जो इस पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड निकला। नरसिंग धमधा रोड के रौंदा में एक फार्म हाउस किराए पर ले रखा था। जहां नकली देसी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने रौंदा के फार्म हाउस में दबिश दी। जहां बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, स्प्रिट, बॉटलिंग की मशीन, कुम्हारी डिस्टलेरी लिखी नकली होलोग्राम सहित 810 पाव तैयार नकली शराब जब्त किया गया।्इसकी बिक्री कर रहा था।