गुड़ फैक्ट्री की आड़ में बनाई जा रही थी नकली शराब, पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

fake liquor, jaggery factory, Kavardha, illegal alcohol production, police raid, Nandkumar Kurre, former sarpanch, arrested, liquor making materials, bottles, caps, labels, jerricans, cans, chemicals, packing machine, supply network, inter-state connections, mastermind,

कवर्धा। जिले में नकली शराब निर्माण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पोड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध देशी शराब के गोरखधंधे की सूचना पर जिला पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली शराब और इसके निर्माण की सामग्री बरामद की। इस मामले में पोड़ी के पूर्व सरपंच नंदकुमार कुर्रे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि गुड़ बनाने की फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही थी। मौके से बड़ी संख्या में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल‑स्टिकर, जर्किन, केन, रसायन और पैकिंग मशीन बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पोड़ी चौकी में पूछताछ शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि यह कारोबार कब से चल रहा था, कच्ची सामग्री कहां से लाई जा रही थी और तैयार नकली शराब किस‑किस क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही थी।

सूत्रों का कहना है कि इस अवैध नेटवर्क के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड और सप्लाई चैन की पहचान पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह के घोर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब की अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और आम लोगों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *