फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ने किसानों से 6 करोड़ की ठगी: जशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Fake trading company defrauds farmers of Rs 6 crore: Jashpur police arrest two accused

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों हरिशरण देवांगन (52) निवासी जैजेपुर और संतोष कुमार साहू (46) निवासी जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्रामीणों और किसानों को “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी” के नाम पर रोजाना 1% ब्याज का लालच देकर करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी की है।

पत्थलगांव निवासी जागेश्वर लाल यादव की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। उसने बताया कि साल 2023 में होटल मान्या में हुई बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि संतोष कुमार साहू ने कृषि उत्पाद आधारित निवेश योजना बताई, जिसमें प्रतिदिन 1% ब्याज का वादा किया गया था। शुरुआती कुछ महीनों तक ब्याज मिलने से ग्रामीणों का भरोसा बढ़ा और उन्होंने बड़ी रकम निवेश कर दी। लेकिन कुछ समय बाद ब्याज मिलना बंद हो गया और कंपनी की वेबसाइट भी अचानक बंद कर दी गई।

जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने निवेशकों के आधार, पैन और हस्ताक्षर लेकर उनके नाम से ही कंपनी रजिस्टर्ड कर दी और उन्हें “डायरेक्टर” बना दिया, ताकि कानूनी जिम्मेदारी से बच सकें। शिकायतकर्ता जागेश्वर यादव ने 1.80 करोड़, लक्ष्मण केशवानी ने 95 लाख, कमलेश यादव ने 10 लाख, भूषण पटेल ने 33 लाख, डॉ. पीताम्बर साय ने 25 लाख और राजेश देवांगन ने 15 लाख रुपए निवेश किए थे।

आरोपियों ने कोरबा, अंबिकापुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में बैठकें कर ग्रामीणों को फंसाया। ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी मीटिंग कर हेल्थ इंश्योरेंस और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के नाम पर दस्तावेज लिए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420, 120(B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *