मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर ठगी का आरोप, संभल पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

Javed Habib fraud, lookout notice, Sambhal police, Anosh Habib, fraud worth crores, investment fraud, UP police action, FIR registered, property seized, Javed Habib seminar,

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर गंभीर ठगी के आरोप लगे हैं। संभल पुलिस ने जावेद हबीब, उनके बेटे अनोश हबीब और तीन अन्य के खिलाफ 20 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस का कहना है कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। मामले में जावेद हबीब की पत्नी का नाम भी सामने आया है।

संभल के एसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि राय सत्ती थाने में दर्ज शिकायतों की जांच में अब तक 5 से 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हो चुका है, जबकि यह रकम और बढ़ सकती है। कई पीड़ित अब सामने आ रहे हैं और अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। पुलिस ने जावेद हबीब और उनके बेटे को पूछताछ के लिए तलब किया, लेकिन दोनों फरार हैं।

पुलिस को आशंका है कि आरोपी विदेश भाग सकते हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। दिल्ली और मुंबई में स्थित उनके ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की गई है। एसपी बिश्नोई ने बताया कि यदि पीड़ितों के पैसे वापस नहीं किए गए, तो जावेद हबीब की संपत्तियों को जब्त कर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सितंबर 2023 में जावेद हबीब और उनके बेटे अनोश ने संभल में एक सेमिनार आयोजित किया था। उसमें लोगों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया गया था, लेकिन दो साल बाद भी न तो निवेश की रकम लौटाई गई और न ही किसी को लाभ दिया गया। इसके बाद निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह बड़ा घोटाला सामने आया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *