बॉर्डर में किसान-पुलिस की झड़प, प्रदर्शनकारियों को रोकने पहले फूल बरसाए, फिर आंसू गैस छोड़ा

हरियाणा बॉर्डर पर दो दिन पहले पुलिस से हिंसक झड़प के बाद किसानों ने रविवार दोपहर 12 बजे फिर दिल्ली कूच की कोशिश की। हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने 101 किसानों से दिल्ली जाने का परमिशन लेटर मांगा तो वे नहीं दिखा सके। पुलिस ने सूची के आधार पर वेरिफिकेशन के लिए बोला तो किसानों ने इनकार कर दिया।

किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर फूल बरसाए। किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और नारेबाजी करने लगे। हालात बिगड़ने लगे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इससे 10 किसान घायल हो गए। किसानों ने बैरिकेड्स और तार तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने पानी की बौछारें मारी, इससे भगदड़ मच गई। किसान करीब 4 घंटे बाद पीछे हटे।

 सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

किसानों के राजधानी दिल्ली की ओर मार्च के मद्देनजर रविवार को सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बॉर्डर पर फिलहाल कम संख्या में बलों को तैनात किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि सीमा पर और दिल्ली के मध्य भाग में सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है। टीकरी बॉर्डर पर भी एहतियातन बड़ी संख्या में बैरिकेड रखे गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *